भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

0
130

जलालपुर /अंबेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा द्वारा अनन्तराम मिश्र के संयोजन मे विधानसभा स्तर बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली का आरम्भ रामलीला मैदान से हुई। मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह ने भाजपा का झंडा लहराते हुए रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । सुरहूरपुर से मालीपुर से सलाहदीपुर से पट्टी चौराहे से होते हुए विधानसभा कार्यालय पर रैली सम्पन्न हुई ।सभी बाइक पर भाजपा का झंडा लेकर उत्साहित कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय,वंदे मातरम,भाजपा जिंदाबाद, मोदी योगी जिंदाबाद के नारों से रैली गुंजायमान रहीं।मीडिया संयोजक विकाश निषाद ने बताया कि इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,सांसद प्रतिनिधि आशुतोष उपाध्याय रिंकू ,ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवननाथ,नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्त, राजाराम मौर्य ,अनिल वर्मा, शुभम पांडे रुद्र,रविंद्र भारती, घनेश मिश्र,संजय सिंह,केशव श्रीवास्तव,महेंद्र चौहान, धीरेन्द्र भारती,अनुज सोनकर, अशोक उपाध्याय,विनय मिश्र,सुरेश गुप्त, आनंद जायसवाल,अमित गुप्त, सोनू गौड,रोशन सोनकर, मनोज पांडे आदि मौजूद रहे। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राजेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से लोगों में जबर्दस्त उत्साह है। प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास के अपने नारे के तहत कार्य कर रहे हैं। गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई गई है। उन्होंने ने बताया कि भारत को एक समर्थ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ भाजपा का गठन 6 अप्रैल, 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया, जिसके प्रथम अध्यक्ष श्री अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × two =