देश भक्त क्रिकेट प्रेमी को इंडिया की हार से लगा सदमा, हार्टअटैक से हुई मौत

0
246

सुलतानपुर/अखंड नगर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पतजू पहाड़पुर निवासी राम प्रसाद पुत्र वंशराज उम्र लगभग 45 वर्ष की हार्टअटैक से मौत हो गई। राम प्रसाद क्रिकेट और देश से इतना प्यार करते थे कि आस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच फाइनल विश्व कप मुकाबले में इंडिया के हारने से गहरा सदमा लगा। जिसके चलते दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी सुमित्रा का कहना है कि मैं और मेरे पति राम प्रसाद अपने बच्चों के साथ विगत कई वर्षों से अपने मायके में माना पुर उडुरी में निवासे पर रहते हैं। मेरे पति अपने पैतृक गांव पतजू पहाड़पुर में किसी व्यक्ति के यहां कार्यक्रम में भोजन करने के बाद सबसे मिलजुल कर अपने ससुराल ग्राम माना पुर उडुरी मे वापस आये । शाम को मैं और मेरे पति राम प्रसाद और बच्चे घर पर विश्व कप का फाइनल मैच देख रहें थे। 19 नवम्बर को विश्व कप फाइनल मैच में इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में इंडिया विश्वकप हार गई । जिसका सदमा मेरे पति राम प्रसाद बरदाश्त नहीं कर पाए जिससे उनका हार्ट अटैक हो गया। पत्नी सुमित्रा का कहना है कि लगभग 10.00 बजे के आसपास अचानक मेरे पति राम प्रसाद के सीने में दर्द होने लगा और वो पीड़ा से कराहने लगे। आनन फानन में हम लोग एक निजी अस्पताल सूरापुर ले गए। सूरापुर से डाक्टर के जवाब देने पर कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले गए जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिनके पार्थिव शरीर को अपने मायके में ले आई और सुबह पैतृक घर पतजू पहाड़पुर मे अंतिम संस्कार किया गया।आज से मेरे बच्चों ,बबिता,मीनाक्षी,शिवम ,सत्यम तथा सूर्या के ऊपर से पिता का साया उठ गया। आज से मैं और मेरे बच्चें बेसहारा हो गए।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 − 3 =