पट्टीदारों ने बुरी तरह से मार पीट कर घर की दीवार व दरवाज़े को तोड़कर किया जमीडोस पीड़िता ने लगाया आरोप

0
561

अम्बेडकर नगर/अकबरपुर: जमीनी विवाद को लेकर गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगो ने मारपीट करने के साथ साथ घर के दरवाजे को तथा दीवार को तोड़कर जमीदोस कर दिया तथा अभद्रता भी किया पीड़िता ने लगाया आरोप। मामला अकबरपुर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर ताजूपुर का है। पीड़िता फिरदौस ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुबह 8 बजे गांव के पट्टीदार मेरे दरवाजे पर चढ़कर भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने लगे तथा घर में लगे दरवाजे को तोड़ दिया और समान भी उठा ले गए। और अभद्रता भी किए। अब जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

In