सुलतानपुर/ दिनाँक 25/02/2024 शिक्षा क्षेत्र करौंदी कला के कृष्णा चौक, कटघर पूरे चौहान में पवन कुमार चौधरी के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का उद्घाटन किया गया। उक्त पाठशाला का संरक्षण एडवोकेट समरनाथ निषाद द्वारा किया जाएगा।मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि अच्छी शिक्षा जीविका निर्वाह के साथ-साथ जीवन तथा समाज निर्माण का भी कार्य करती है, समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए संघर्ष करना ही शिक्षित होने का प्रमाण है, इसी आवश्यकता के मद्देनजर “बाबा साहब” ने महिलाओं और पिछड़ों को शिक्षित करने पर सर्वाधिक जोर दिया है।मोस्ट जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव ने कहा कि शिक्षा अनमोल है बच्चे सही दिशा में परिश्रम से बुलंदियों को छू सकते हैं लेकिन गाँव-गाँव बच्चों के पठन-पाठन का माहौल बनाने की जिम्मेदारी सभी सामाजिक लोगों को निभानी होगी।उक्त अवसर पर मोस्ट प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, राकेश यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द यादव, मोस्ट प्रमुख मिथिलेश सोनकर, संयोजक अरविन्द निषाद, प्रबंधक राधेश्याम खरवार, राम अधार, अंकित खरवार, शिक्षक राकेश कुमार यादव, बी डी सी अशोक निषाद, शिक्षक सत्यराम भारती, राम नयन निषाद, कोटेदार हरिहर, इंद्रपति निषाद, लाल साहब निषाद, सर्वेश निषाद, सचिन कुमार, लाल जी शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र यादव, तेज बहादुर, बरसाती निषाद, अमरजीत निषाद, शिव कुमार निषाद, राम नयन पाल, अनुराग गौतम, मनीषा, सूरसती, सोनी, कलावती, उर्मिला, माधुरी निषाद, शान्ती निषाद, मंजू निषाद, सोना, मंझारी, पानदेई, दीपक निषाद, श्रीप्रकाश निषाद, विजय कुमार गौतम, संदीप निषाद, नीरज वर्मा, राजेन्द्र निषाद, वासुदेव गुप्ता, पवन कुमार चौधरी, राजा, रोहित, किशन प्रजापति, संतोष कुमार गौतम, पंकज भारतीय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
शिक्षा क्षेत्र करौंदी कलां के कटघर पूरे चौहान गांव में पवन चौधरी ने खोली निःशुल्क मोस्ट बच्चों की पाठशाला
In