बारात घर के निर्माण में बन रहे पीलर बीम से फरमा हटाते ही हुआ धराशाई

0
185

कादीपुर /सुलतानपुर जिले के विकास खण्ड अखंडनगर के अंतर्गत ग्राम पहाड़पुर बस्तीपुर में जहां पर बारात घर का निर्माण हो रहा था कि जैसे ही दूसरे दिन पीलर से फरमा को हटाया गया कि तुरन्त पीलर धरासई हो कर गिर गया जिसमें मजदूर भी बाल बाल बचे। अब इस निर्माण में किसकी कमी मानी जाए कमीशन खोरी कि या फिर घटिया सामग्री के उपयोग से किए गए मटेरियल की। जिसमे मजदूरों के द्वारा पीलर को ढाला गया जिसके बाद पीलर से फार्मा निकलते ही हुआ धराशाई वही इस मामले में कितने की लागत से यह तैयार हो रहा है इसका कोई जानकारी नहीं है सूत्रों से पता चला है कि लगभग 1500000 रुपए से बारात घर का निर्माण हो रहा जोकि कादीपुर विधानसभा के विधायक राजेश गौतम के निधि से इस बारात घर का निर्माण हो रहा था जबकि यह बारात घर विधान सभा कादीपुर विधायक राजेश गौतम भी उसी ग्राम सभा के निवासी है। जिसके बाद निर्माण हो जाने के बाद भाजपा विधायक राजेश गौतम के कर कमलों से ही उद्घाटन किया जाना था लेकिन उद्घाटन करने से पहले ही निर्माण कार्य में ही पीलर धराशाई हो जा रहा है । जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की अवहेलना की जा रही है वहीं खुलेआम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज भी दिया जा रहा है जिससे यह साबित होता है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई ना होने से लोगों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है और जीरो टॉलरेंस की नीति पर पानी फेर रहे हैं।

वही खंड विकास अधिकारी से बात करने पर बताया कि यह हमारे विभाग से निर्माण नहीं हो रहा अयोध्या की आर एल डी विभाग/किसी अन्य के अंतर्गत निर्माण कराया जा रहा है।

In