आजमगढ़ जिले के माहुल नगर पंचायत क्षेत्र के एक युवक को भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य अजय श्रीवास्तव से मारपीट महंगी पड़ गई। पहले तो मारपीट कर रहे युवक को माहुल चौकी की पुलिस पकड़ कर अहरौला थाने ले गई उसके बाद पुलिस ने उसकी शांति भंग की धारा में चालान उपजिलाधिकारी फूलपुर के न्यायालय में कर दिया। उपजिलाधिकारी ने उसे जमानत देने की बजाय जेल भेज दिया।
माहुल के वार्ड नम्बर नौ निवासी अजय श्रीवास्तव भाजपा लालगंज के जिला कार्यसमिति सदस्य है और नगर पंचायत के चेयरमैन पद का चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़े थे। गुरुवार शाम को वे बाजार के पवई मोड तिराहे पर अपनी कार खड़ी कर उतर रहे थे। पीछे से पवई थाना क्षेत्र के शाहराजा निवासी राजेंद्र यादव नाम का युवक बाइक से आया और उनसे अनायास ही उलझ गया और हाथापाई शुरू कर दिया। तिराहे पर गस्त कर रहे माहुल चौकी के सिपाही वरुण निषाद ने जब यह देखा तो मारपीट कर रहे युवक को पकड़ कर थाने पर पहुंचा दिया। अजय श्रीवास्तव की तहरीर पर अहरौला पुलिस ने युवक पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया और गिरफ्तार राजेंद्र यादव की चालान शांति भंग की धारा में कर दिया। देर शाम एसडीएम अशोक कुमार ने उसे 14 दिन के लिए मंडल कारागार आजमगढ़ भेज दिया सोनू कुमार क्राइम ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट