फूलपुर/आजमगढ़: पंचायत भवन पर पत्रकारों की पंचायत इंजी0 लक्ष्मीकान्त कौशल ने की

0
52

फूलपुर/आजमगढ़: -हिन्दी साप्ताहिक पेपर के मास न्यूज को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के लिये प्रधान सम्पादक के द्वारा दिये गये निर्देशन में केमास न्यूज उत्तर प्रदेश चीफ, इंजिनियर लक्ष्मीकान्त कौशल के संरक्षण में तीन जिलों के पत्रकारों आजमगढ़,अम्बेडकरनगर,

सुल्तानपुर की साझा मिटिंग की गयी | इस मीटिंग में डिजिटल प्लेटफार्म पर
मास न्यूज को लाइव आने के सम्बन्ध आगामी 26 नवबंर को संविधान दिवस को और उत्कृष्ट बनाने के लिये विषेश चर्चा की गयी| आजमगढ़ जिले के पवई थाने के अन्तर्गत रैदा गांव की पंचायत भवन पर तीनों जिले के पत्रकारों उपस्थित हुये| पत्रकारों के दैनिक समाचार संकलन को और सुधारने के लिये और भी जोर देने के लिये कहा गया है|
2 दिन पहले ही मैनेजमेन्ट टीम द्वारा तीन जिलों को एकत्रित होने के लिये और मिटिंग में प्रतिभाग करने के लिये कहा गया था | बताते चलें स्ट्रिंगर निशान्त गौतम द्वारा आजमगढ़ जिले से एक महीने में सबसे अधिक न्यूज कवर करने वाले फूलपुर संवाददाता सोनू कुमार को घडी़ देकर सम्मानित किया गया| साथ में सभी जिलों में सबसे अधिक न्यूज कवर करने वाले पत्रकार व संवाददाताओं को हर महीने सम्मानित करने के लिये भी कहा गया|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × one =