फूलपुर एसडीएम ने तीन दिवसीय योग शिविर का किया शुभारंभ

0
190

फूलपुर (आजमगढ़ )फूलपुर के ओरिल में तीन दिवसीय योग शिविर काहुआ आयोजन, योगाचार्य ने कहा- योग से आंतरिक शक्तियों को करें मजबूत

आजमगढ़/फूलपुर तहसील क्षेत्र के गायत्री योगाश्रम सेवा संस्थान ओरिल गांव में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता के द्वारा किया गया। इस दौरान लोगों को रोगमुक्त और स्वस्थ्य रहने के लिए योगाभ्यास कराया गया। सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित और मशाल जलाकर योग शिविर का शुभारंभ किया।
आंतरिक शक्तियों को मजबूत करने के लिए प्रणायाम
तीन योग शिविर में प्रथम दिन योगाचार्य अरुण कुमार और आयोजक गुलाब चन्द गुप्ता के द्वारा प्रणायाम, अनुलोम विलोम, भस्तिका, कपालभाति, उज्जायी, भ्रामरी आदि योगाभ्यास कराया गया। शिविर संचालक और योगाचार्य गुलाब चंद अग्रहरि ने बताया कि आंतरिक शक्तियों को मजबूत करने के लिए प्रणायाम, अनुलोम विलोम, भस्तिका, कपालभाति, उज्जायी, भ्रामरी जरूरी हैं। ये प्राणों को आयाम और ऊर्जा देने वाले योग हैं। इनके द्वारा लीवर, गुर्दा, फेफड़े आदि को शक्ति मिलती है।
मेमोरी बढाने वाले योग के बारे में बताया
वहीं पतंजलि योग संस्थान और भारत स्वाभिमान के पूर्व महामंत्री अरुण कुमार और भारत स्वाभिमान भारत के राज्य संवाद प्रभारी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय ने योगाभ्यास के दौरान बताया कि योगानुसार लगभग 2 सौ योग हैं। जिनके द्वारा लोग निरोग हो सकते हैं। शिविर में बच्चों को मेमोरी बढाने वाला योग भी बताया गया। वहीं थायरायड, जोड़ों के दर्द जैसे विभिन्न रोगों के लिए योग है। इन योगाभ्यास के माध्यम से बिना दवा के हम अपने समाज एवं देश को स्वस्थ्य एवं प्रसन्न रख सकते हैं। इस अवसर पवई थानाध्यक्ष रत्नेश दुबे, योग शिक्षक लालधारी यादव, उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स एशोसिएशन जिला समन्वय अशोक कुमार गुप्ता, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान कन्हैया प्रसाद मौर्य, तहसील प्रभारी प्रेमचंद, सियाराम गुप्ता , राम आशीष आदि लोग मौजूद रहे।

In