बी फार्मा के छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत

0
120

राहुल नगर/ सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर विकास खंड के निकट एक बी फार्मा का द्वितीय सेमेस्टर का छात्र अपने स्कूल श्री विश्वनाथ इंस्टिट्यूट कलान कादीपुर सुलतानपुर उत्तर प्रदेशसे अपने घर के तरफ लौट रहा था नरवारी बाजार के बाद पहुंचने पर उधर कादीपुर के साइड से आ रही एक रफ्तार में पिकअप के द्वारा टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर छात्र की मृत्यु हो गई छात्र का नाम अभिषेक विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष बी फार्मा सेकंड सेमेस्टर का छात्र था जिस के पिता का नाम  ज्ञान प्रकाश विश्वकर्मा पूर्व अध्यापक  निवासी ग्राम बहाउद्दीनपुर पोस्ट अलीपुर सरांवा जिला सुल्तानपुर के निवासी थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ।और पूरे गांव में मातम सा छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन शव को अखंड नगर थाने में ले आया परिजनों को सूचना दी गई परिजन थाने पर आकर के शव को पंचनामा कराते हुए थाना इंचार्ज ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।और जिस पिकअप से टक्कर मारी थी पुलिस प्रशासन  कब्जे में ले लिया  ड्राइवर फरार है।

वीके अग्निहोत्री के मास न्यूज पत्रकार अखंड नगर राहुल नगर

In