भियांव /अम्बेडकर नगर
भियांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत बंदीपुर बाजार में सफाई कर्मी नहीं आने से मेन बाजार से बैंक जाने वाले गली वाली रोड पर बने नाले में पानी भर जाने से गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. नाले का गन्दा पानी पूरे रोड पर लबा लब भर गया है जिसकी निकासी नहीं हो पा रही है. आपको बता दे इस रोड से रोजाना करीब हजारों की संख्या में लोगो का आना जाना लगा रहता है. कुछ लोग नाले के पानी में गिरते नज़र आये. ये रास्ता ब्लॉक की तरफ बैंक की तरफ तथा सामने गाँधी आश्रम की तरफ जाता है. तथा ठीक सामने ग्रामीण बैंक का लिंक ब्रांच भी है. वहाँ के एक दुकानदार ने बताया की किराये पर दुकान चलाने वाले लोग दुकान बन्द कर चले जाते हैं. गन्दा पानी सड़ जाने से काफ़ी बदबू निकलती है. जिसकी शिकायत वहाँ के दुकानदार ने किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
In