आजमगढ़/पवई
आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर नगर आजमगढ़ के बॉर्डर पर ग्राम सभा चकिया सुलेमापुर पुल के पास गाय का सर और कुछ मांस बोरे में भरकर मज्हुई नदी के किनारे फेंका गया था जिससे वहां के ग्राम सभा में खलबली मच गई है जिसकी सूचना सुनते ही फूलपुर क्षेत्राधिकारी के साथ पवई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा के साथ पवई थाने की पुलिस फोर्स जांच में जुटी हुई है झूठी है और अज्ञात में FIR दर्ज जहां पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा का कहना है कि जो भी अपराधी होगा जिस दिन वह मेरे शिकंजे मे आयेंगे उनकी खैर नही रहेगी
*ब्यूरो चीफ आजमगढ़*
In