सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, धड़ल्ले से काटे फल से लदे पेड़

0
106

सरायख्वजा /जौनपुर :-एक ओर जहां जिला अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने अभी बीते पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगने लेकर लक्ष्य निर्धारित किया था तो वहीं जिले के थाना सराय ख्वाजा अंतर्गत काटे जा रहे हरे पेड़ो की सूचना मिलने पर भी प्रशासन कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है

मिली सूचना के अनुसार आपको बता दें कि थाना सराय ख्वाजा अंतर्गत लपरी गांव में पिछले 2 दिनों से लगातार कट रहे नीम , शीशम,जामुन, चिलबिल, महुआ के पेड़ों को लेकर प्रशासन किसी भी तरह की कोई सुध नहीं ले रहा है l

पत्रकार के माध्यम से थाना अध्यक्ष सराय ख्वाजा को सूचित करने के बाद भी फल से लगे पेड़ कटते रहे लेकिन थाने से किसी भी प्रकार से कोई कारवाही हुई l और ना ही कोई पुलिस मौके पर पहुंची l

शायद पेड़ काटने को लेकर लकड़हारों ने थाने पर पहले से सूचना अवगत कराई गई हो ,लेकिन जब पेड़ काटने की सूचना के बारे में थाना अध्यक्ष से पत्रकार ने पूछा तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार की किसी भी जानकारी से अवगत नहीं है और इस मामले को लेकर तुरंत ही जांच करवाएंगे लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की सरायख्वाजा थाने के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुईl लेकिन सूचना
अवगत कराने के कुछ ही समय बाद लकड़हारे को किसी का फोन आया और पिकअप में लकड़ियों को लदा पिकअप लेकर मौके से भाग निकले।
लेकिन सोचने की बात यह है कि अगर किसी प्रकार से सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर ना पहुंचे और पेट कटते रहे तो क्या भयावह स्थिति होगी जिसकी आप कल्पना स्वयं ही कर सकते हैं l

ब्यूरो रिपोर्ट , जौनपुर

In