तरवा आजमगढ़ / तहसीलदार लालगंज की अध्यक्षता में थाना दिवस हुआ संपन्न थाना दिवस पर कुल 26प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से 1 पुलिस के तथा 25 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग के थे मौके पर किसी का निस्तारण नहीं हो सका सभी प्रार्थना पत्र पर संबंधित अधिकारी को बुलाकर उनको सौंप दिया गया और तहसीलदार लालगंज ने कहा कि सभी प्रार्थना पत्र पर त्वरित तरीके से कार्य किया जाए जिससे फरियादियों को जल्द से जल्द समस्या से निजात मिल सके मौके पर मौजूद रहे थाना अध्यक्ष तरवा चंद्रदीप कुमार , उप निरीक्षक शिवम द्विवेदी चौकी इंचार्ज पकड़ी दिनेश कुमार पाल उप निरीक्षक पारसनाथ तथा सभी पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहे और क्षेत्र के सभी लेखपाल भी मौजूद रहे
In