थाना सुजानगंज पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल, एक मो0सा0 की टंकी, एक रिगं, एक सीट व दो इन्जन के पार्ट के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0
617

 

जौनपुर-

श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण सम्बन्धी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना सुजागनंज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.7.2022 को बेलवार तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त सिकंदर गौतम पुत्र मलूराम निवासी फरीदाबाद थाना सुजानगंज जौनपुर जो जौनपुर बदलापुर तिराहा के आगे महराजगंज रोड पर कबाड़ की दुकान चलाता है के पास से समय 8:00 बजे सुबह एक चोरी की मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP35M1855 चेचिस नं MBLHA10EL9GB19603 व इंजन नं HA10EB9GB36567 व एक मो0सा0 की टंकी, एक रिगं, एक सीट व दो इन्जन के पार्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-154/22 धारा-411/414 आईपीसी पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।
*अभियुक्त का विवरण-*
1. सिकन्दर गौतम पुत्र मालूराम निवासी फरीदाबाद थाना सुजागनंज जौनपुर ।
*बरामदगी का विवरण-*
1-एक मोटर साइकिल चोरी की ।
2- एक मो0सा0 की टंकी, एक रिगं, एक सीट व दो इन्जन के पार्ट।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-154/2022 धारा 411/414 आईपीसी थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।
*गिरफ्तारी टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह थाना सुजानगंज, जनपद-जौनपुर।
2.उ0नि0 मंजीत कुमार थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।
3.उ0नि0 ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी थाना सुजानगंज,जनपद-जौनपुर।
4.हे0का0 अरूण यादव थाना सुजानगंज जौनपुर ।
5.हे0का0 अनिल यादव थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर

ब्यूरो रिपोर्ट हीरा मणि गौतम

In