इलाज में लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने निजी क्लिनिक पर लगाया आरोप

0
41

 

आजमगढ़, सगड़ी:
जीयनपुर थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां इलाज में कथित लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका के पति ने मेहनाजपुर क्षेत्र स्थित किशन चाइल्ड क्लिनिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, खर्रा रास्तीपुर निवासी विवेक कुमार ने बताया कि उनकी गर्भवती पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर 25 जून 2025 को उन्हें रिश्तेदार के कहने पर किशन चाइल्ड क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। इस क्लिनिक का संचालन राहुल गौड़ नामक व्यक्ति द्वारा किया जाता है।विवेक कुमार का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद उनकी पत्नी की तबीयत लगातार बिगड़ती रही, लेकिन क्लिनिक द्वारा समय पर न तो उचित इलाज किया गया और न ही किसी बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। जब महिला की स्थिति बेहद गंभीर हो गई, तो क्लिनिक संचालक ने उन्हें अस्पताल से बाहर निकालने की कोशिश की।परिजनों का कहना है कि उन्होंने खुद महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज शुरू होने तक काफी देर हो चुकी थी। अंततः 27 जून को महिला की मृत्यु हो गई।पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि यदि समय रहते सही इलाज और देखभाल मिलती, तो उनकी पत्नी की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने क्लिनिक संचालक के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतका के परिजन दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 + sixteen =