अंबेडकर नगर /ब्लॉक भियांव के ग्राम पंचायत बंदीपुर में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में नवनिर्मित अमृत सरोवर पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पहले अमृत सरोवर के भूमि पूजन किया तत्पश्चात वृक्षारोपण कर जनसभा को संबोधित किया जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है प्रारंभ में हमारे पुरखे भी तालाब और कुएं को खोदकर जल की समस्या से लोगों को निजात दिलाते थे हम अपने निजी स्वार्थ में तालाबों को कब्जा कर अस्तित्व को मिटा दिए इतना ही नहीं हमने नदी को भी कब्जा कर उसके अस्तित्व पर भी प्रश्न लगा दिया फलस्वरूप गर्मी के दिनों में वाटर लेवल डाउन हो जाता है पीने के पानी नलों में नहीं मिलता तथा ट्यूबल में भी पानी नहीं आता इतना ही नहीं नदियां भी सूख जाती है पहले इतने पेड़ होते थे कि उनसे मिलने वाले फलों को हम रिश्तेदारों को स्वागत में बुलाकर खिलाते थे पेड़ों के कटने से वातावरण में प्रदूषण भी उत्पन्न हो गया अगर आप चाहते हैं की हमारी अगली पीढ़ी सुखी और संपन्न रहे तो हम सबको संकल्प लेना होगा उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को रोजगार देने का साधन बनाया गया है जो काम महिलाओं के जिम्मे सौंपा गया है उन्होंने शत शत प्रतिशत करके दिखाया है बीसी सखी विद्युत सखी जो बनाई गई है इनसे ग्राम गांव वालों का काम आसान हो गया जमा करने और निकालने के लिए उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा महिला सशक्तिकरण के साथ रोजगार भी मिलता है समूह पर लोगों का भरोसा जागृत हुआ है समूह के बने सामान अधिक मूल्य पर बिके इसके लिए सरकार रास्ता खोज रही है साल में तीन बार किसान सम्मान निधि पहुंच रही है जिसकी कीमत दो लाख करोड़ से भी अधिक है योजनाएं पहले भी बनती थी पर कमीशन का भेंट चढ़ जाती थी सौभाग्य योजना में गरीबों के घर में बिजली लगाने का काम दुआ हर ग्राम सभा में दो अमृतसर सरोवर बनाया जाएगा अभी तो हम हर गांव में सामुदायिक भवन और खेल के मैदान बनाने वाले हैं समाजवादी पार्टी की सरकार में कब्रिस्तान बनाए जाते थे हम हर गांव में अंत्येष्टि स्थल बनाएंगे हम बेईमानी नहीं होने देंगे भ्रष्टाचारियों को कठोर दंड देंगे इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास शादी अनुदान के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया इस खास उद्घाटन समारोह में क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार व जैतपुर थाना प्रभारी विवेक वर्मा, हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह अपने दल बल के साथ सुरक्षा में डटे रहे। उक्त अवसर पर जनसभा के दौरान पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा पूर्व विधायक सुभाष राय जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ब्लॉक प्रमुख भियांव गौरव सिंह रमाशंकर सिंह अवधेश द्विवेदी रामप्रकाश यादव अमरनाथ सिंह संजीव मिश्र बेचन पांडे केसरी नंदन त्रिपाठी अनेक भाजपाई मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट