अंबेडकर नगर/ जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांव के धर्म गुरुओं व सम्भ्रांत लोगों के साथ जैतपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार वर्मा ने बैठक किये उन्होंने जुमा की नमाज को लेकर शान्ति पूर्ण रूप से जुमे की नमाज पढ़ने की अपील की और कहा कि धारा 144 लागू है कहीं भी भीड़ भाड़ ना करें शांतिपूर्वक जाएं नमाज पढ़े और समय से नमाज पढ़कर वापस अपने अपने गंतव्य के लिए चले जाएं कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना होने पाए। किसी प्रकार का जुलूस न निकाले। इसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग करें। वहीं पर आने वाले बक़रीद के त्योहार को लेकर भी चर्चा किये। बक़रीद की नमाज़ व क़ुर्बानी को लेकर जानकारी प्राप्त की। दोनो समुदाय के धर्म गुरुओं व सम्भ्रांत लोगो ने आपसी भाई चारा के साथ मिलजुल कर रहने व त्योहार मनाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मौलाना सलमान, मो सिकन्दर, कय्यूम, आज़ाद अनवर, अकरम, भोले नवाब, सगीर, सुहेल अहमद, महात्मा अशोक चौबे सहित दर्जनों संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
जुमा व बकरीद के त्योहार को लेकर थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगो संग की बैठक त्योहार को शान्ति पूर्ण मनाने की किया अपील
In