क्षेत्रीय शीतकालीन एथलेटिक एवम् सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0
224

नेवादा/अम्बेडकर नगर:जनता इंटर कॉलेज नेवादा बाजार में प्रतियोगिता चल रही है। जो दो दिन तक चलेगी। जिसमें पूरे ब्लाक क्षेत्र के लगभग 40 विद्यालयों को प्रतिभाग करना है। जिसमे प्रमुख खेल दौड़,ऊंची कूद लंबी कूद,गोला फेंक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि होने हैं। चल रही प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में राम विशाल जनता इंटर कॉलेज ने प्रथम , विकास वर्मा शंकर जी इंटर कॉलेज मठिया दूसरे, तीसरे स्थान पर अंकित यादव जनता इंटर कॉलेज नेवादा रहे । और बालिका वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में जनता इंटर कॉलेज की छात्रा अंजली प्रथम, और दूसरे नंबर पर साक्षी मौर्या शारदा इंटर कॉलेज नेवादा रही। इस प्रतियोगिता के संचालक सुधांशू सिंह एवम् क्रीड़ा अध्यक्ष विजय पाल गौड़ रहे। इस प्रतियोगिता के मुख्य अथिति जनता इंटर कालेज नेवादा के प्रबंधक प्रतिनिधि अतुल कुमार सिंह जी रहे। सर्व प्रथम मां सरस्वती जी को पुष्प अर्पित किए गए फिर सलामी देते हुए खेल का सुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से राजेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य नेवादा, इंद्रजीत यादव प्रधानाचार्य राजकीय माडल इंटर कॉलेज इंधना, अध्यापक कैलाश निषाद, हरिकेश सिंह, जितेन्द्र कुमार, इंद्रजीत कुमार, नरेश कुमार उपाध्याय हरिओम दुबे, राकेश कुमार, उदयभान श्रीवास्तव, राम जनम, विनोद कुमार तथा जैतपुर थाने की पुलिस सुरक्षा में मौजूद रही।

In