संविधान की भावना के साथ आर.एस. कोचिंग सेंटर लपरी में मना गणतंत्र दिवस

0
1

ब्यूरो रिपोर्ट – हीरा मणि गौतम

जौनपुर – 

आर.एस. कोचिंग सेंटर, लपरी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व को गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में मिठाइयों का वितरण कर उत्साह बढ़ाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश कुमार रहे, जबकि डॉ. राम किशुन एवं महेश बिंद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात वक्ताओं की श्रृंखला में राम सूरत मास्टर ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसी दिन देश में संविधान लागू हुआ। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन, शिक्षा और सामाजिक संघर्षों को याद करते हुए युवाओं से शिक्षा को अपना जीवन का आधार बनाने और नशा मुक्ति के विरोध में एकजुट होने का आह्वान किया।

वरिष्ठ वक्ता मिठाई लाल ने कोचिंग सेंटर के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की शुभेच्छा दी।

इस अवसर पर अमरदेव नेता, चौलाईराम, राजनाथ, सोमनाथ, रामचंद्र, रामपति , राम ब्रिज, रामू, सचिन, पीयूष कुमार, गोविंद, नारायण, उर्मिला, शकुंतला, चंद्रावती, फूला देवी, व लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अरविंद मास्टर ने किया तथा संयोजन की जिम्मेदारी शशिकांत ने निभाई।

अंत में कोचिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि शंकर ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें