बिना राजस्व अधिकारी के संपन्न समाधान दिवस

0
11

बुढ़नपुर/आजमगढ़ अहरौला थाने पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे राजस्व विभाग का कोई भी जिमेदार अधिकारी नही पहुंचा पुलिस को राजस्व विवादों को सुलझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी समाधान दिवस पर जमीन से सम्बन्धी विवाद के कुल आठ पार्थना पत्र आए जनमानश की समस्याओ के समाधान के लिए माह के दूसरे वा चौथे शनिवार को समाधान दिवश का आायोजन किया जाता है सरकार का आदेश है की थाने पर राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी वा कर्मचारी तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी लोगों की समस्याओं को एक साथ मिल कर समाधान कारायेंगे पर आलम यह है कि थाना समाधान दिवश पर राजस्व विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए है और थाने पर नही पहुंचते है शनिवार को अहरौला थाने पर राजस्व विवादो से संवंधित आठ प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे अतरडीहा गाँव की तमन्ना बानो के घर मे विपक्षियों द्वारा दरवाजा ना लगने देने का विवाद वा घाटमपुर गाँव के राम आसरे सिंह का रास्ते का विवाद प्रमुख है राजस्व अधिकारी के न आने पर पुलिस द्वारा किसी तरह से शिकायत करताओं को संतुष्ट किया गया और तो कुछ लोग बिना निराकरण के ही प्रार्थनापत्र देकर चले गए इस अवसर पर थानध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार वा एस आई रविन्द्र पांडेय वा कुलदीप सिंह नेहा शुक्ला वा राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव चंदन सिंह महेन्द्र गुप्ता आदि रहे थानध्यक्ष प्रदिप कुमार ने कहा की राजस्व विभाग के अधिकारी के न आने से मामले का निस्तारण करने में समस्य हो रही है फिर भी पुलीस अपने स्तर से समस्यो का नीराकरण का हर संभव प्रयास कर रही है बुढ़नपुर संवाददाता चंदा कुमारी की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × one =