क्रांतिकारी पत्रकार परिषद ने किया वृक्षारोपण, मिला जनसमर्थन

0
8

 जौनपुर – सुइथा कला क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भुमकहा में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद पदाधिकारियों व वन विभाग की टीम द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय प्रमुख अनिल दूबे आज़ाद के निर्देश पर देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान के तहत 15 पौधे—पीपल, बरगद, पाकड़ तथा ढिठोर—लगाए गए। इस अवसर पर एक पौधा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर भी समर्पित किया गया।

जिलाध्यक्ष चंद्रजीत यादव के नेतृत्व और वन विभाग के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी शोभनाथ यादव ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए वरदान हैं। वृक्ष से शुद्ध हवा, पानी और अच्छी बारिश प्राप्त होती है, इसलिए हर देशवासी को वृक्ष लगाने चाहिए।

वन दरोगा विजय शंकर सिंह ने परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए अपील की कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हम आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध ऑक्सीजन दे सकते हैं। वहीं वन दरोगा तेज बहादुर सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण से समाज को सकारात्मक संदेश मिलता है।

इस अवसर पर परिषद के जिला उपाध्यक्ष अजय बहादुर ने कहा कि जीवन केवल वृक्षों से ही संभव है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को वृक्षारोपण करना चाहिए। तहसील अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने सभी क्षेत्रवासियों व वन विभाग टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वृक्ष लगाना हर मानव का कर्तव्य है।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राम शुभग ने भी ग्रामीणों से वृक्ष लगाने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सैयद परवेज़ मेहंदी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से वृक्षारोपण का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में सहप्रभारी उमेश कुमार, ब्लॉक सचिव धर्मेंद्र कुमार बिंद, उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे, महासचिव रामविलास, सचिव अनुज कुमार, वन विभाग से राजकुमार शर्मा, ग्राम सभा से रमेश तिवारी सहित विद्यालय परिवार के अरविंद सिंह, राजेश कुमार, मुन्नालाल, शिवपूजन एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 + five =