कोलकता की डॉक्टर बहन मौमिता के रैप हत्याकांड के खिलाफ स्कूली बच्चीयो ने निकाली गुरूजनो के सहयोग से कैंडल मार्च

0
16

जनपद मऊ /शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा–प्राथमिक विद्यालय कइयाँ पर कोलकाता डाक्टर बहन मैमिता रेप कांड में डाक्टर की हत्या के विरोध में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर विरोध प्रदर्शन किया गया। विद्यालय की छात्राओं अंजलि,यासमीन, नंदिनी, लक्ष्मी द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका द्वारा भारत की बेटियों को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं सुरक्षित बनने के लिए संदेश दिया गया एवं माननीय उच्चतम न्यायालय एवं भारत सरकार से आग्रह किया गया कि दोषियों को मृत्युदंड दिया जाए। अंजलि ने कहा कि जीवन देने वाली बेटी का जीवन छीनना दु:खद है। देश में ऐसा वातावरण बनना चाहिए की बेटियाँ दिन हो या रात कभी भी अपनी ड्यूटी करने में स्वयं को असुरक्षित महसूस ना करें।और यह कदम हर घर, गाँव, गली, शहर,ब्लाक,जनपद,प्रदेश,सहित देश के सभी भाई, चाचा,मामा,दोस्त,पडो़सीयो को अपनी बहन बेटी माँ समझे, और चाहे वह प्राइवेट /सरकारी संसथान हो सभी बहन बेटी के प्रति, आदर, सम्मान, इज्ज़त प्रेम होगा तभी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान पुरा होगा, और जब आप अपने जीवन मे अपने मन बचन कर्म से अपने स्कूल में सपथ लेते हैं हम सब देश के भाई बहन हैं , तो अब वो वादा कहाँ रहा कहाँ रहा भाई बहन के रक्षा का वादा ए एक विशेष सोचनीय और निंदनीय विषय आप के सामने बना हैं क्या राजनीति दाव पेच माँ बहनो बेटियों के साथ होता रहेगा ऐ कुंठा दिमाग के लोग कब सुधरेगे और विद्यालय के शिक्षक अंजनी कुमार सिंह, राजेश कुमार, अंजली वर्मा ,लालसा सिंह, मीना यादव ने बच्चियों का मार्गदर्शन एवं सहयोग किया केमास न्यूज ब्यूरो चीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 3 =