केडी चिल्ड्रन एकेडमी अखंड नगर में आयोजित की गई विज्ञान प्रदर्शनी

0
27

सुलतानपुर/विकासखंड अखंड नगर के बाजार में स्थित केडी चिल्ड्रन अकादमी में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। केडी चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई ।जिसमें सभी बच्चों ने अपनी बुद्धिमता एवं कलाकारी का परिचय दिया। बच्चों ने अपने द्वारा बनाई गई आकृतियों के द्वारा लोगों को संदेश देने का काम किया। बच्चों के इस कार्य में विद्यालय के शिक्षकों का बड़ा ही योगदान रहा ।इस कार्यक्रम को देखने के लिए बहुत से लोग इकट्ठा हुए ।और लोगों ने इस प्रदर्शनी को सराहना करते हुए बच्चों के भविष्य की उज्जवल कामना किया। कार्यक्रम में विकासखंड नगर के खंड विकास अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे और बच्चों के इस कार्य कुशलता को देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए। उन्होंने बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए लोगों को यह संदेश दिया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जाए तो बच्चे बहुत कुछ कर सकते हैं।कई बच्चों से उन्होंने उनके प्रोजेक्ट के बारे में बातचीत भी किया तथा उनकी टीम ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय प्रबंधन को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया और विद्यालय के शिक्षकों की तारीफ की। जिन्होंने बच्चों को इस तरह से शिक्षा देने का काम किया। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के मानसिक विकास तथा उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 − 8 =