विद्या वाहिनी द्वारा विज्ञान मॉडल निर्माण कार्यशाला का आयोजन हुआ सम्पन्न

0
56

गाजीपुर। मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय पर पहितियां मे 31 जुलाई 2025 को विद्या वाहिनी द्वारा विज्ञान मॉडल निर्माण कार्यशाला का आयोजन सम्पन् हुआ। यह कार्यशाला बच्चों में रचनात्मकता, नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के उद्देश्य से हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन की सहयोगी संस्था Agastya International Foundation विद्या वाहिनी द्वारा UPS Pahitiya में एक दिवसीय आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार द्वारा किया गया। कार्यशाला का संचालन Agastya International Foundation की इंचार्ज प्रज्ञा मौर्या द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 20 विज्ञान मॉडल बच्चों द्वारा बनाए गए और प्रत्येक छात्र ने अपने मॉडल का सुंदर प्रस्तुतीकरण भी किया।कार्यशाला के अंत में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों द्वारा निर्मित मॉडल की सराहना करते हुए यह आशा व्यक्त किया, कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के विज्ञान के प्रति झुकाव को और अधिक बढ़ावा देंगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकुमार सिंह, वाइस प्रिंसिपल जय प्रकाश नारायण, एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × two =