SDM निजामाबाद पर लगा असंवैधानिक भाषा के प्रयोग का आरोप, जबकि SDM ने आरोपों को बताया निराधार

0
138

निजामाबाद/आजमगढ़। तहसील निजामाबाद के परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पाठक ने SDM निजामाबाद पर आरोप लगाया कि उन्होंने लेखपालों के लिए असंवैधानिक भाषा का प्रयोग किया। जिसके तहत SDM निजामाबाद के विरोध में लेखपालों ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की।
जबकि SDM निजामाबाद का कहना है कि ये आरोप बिल्कुल असत्य, निराधार व बेबुनियाद है। अगर ऐसा है तो उनके द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत किया जाए। इनके द्वारा षडयंत्र के तहत तहसील का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के ये लोग मीटिंग कर रहे थे, पूछने पर जब संतोषजनक जवाब नही मिला तो मैने तत्काल सभागार खाली करने के लिए बोला। साथ ही SDM निजामाबाद ने कहा कि बिना अनुमति के तहसील की मीटिंग के समय पर कोई भी मीटिंग नहीं रख सकते। यदि आपको सभागार चाहिए तो अनुमति लिजिए फिर मीटिंग करिए हमें कोई समस्या नहीं है। तहसीलदार निजामाबाद का भी कहना है कि उनसे भी कोई अनुमति नहीं ली गई मीटिंग करने के लिए।
*संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद की रिपोर्ट*

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × four =