चिरैयाकोट पहुंचे शिवपाल यादव, बोले – बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर, गरीबों को किया जा रहा परेशान

0
3

 

चिरैयाकोट (मऊ), 25 जुलाई:
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को मऊ जनपद के चिरैयाकोट कस्बे में स्थित समाजवादी नेता रामप्रताप यादव की माता के तरही कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की वर्तमान बिजली व्यवस्था और सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल उठाए।

मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा, “प्रदेश में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है, और कार्रवाई केवल गरीबों के खिलाफ की जा रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि “ऊर्जा मंत्री केवल दिखावा कर रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर हालत बेहद खराब है।”

आगामी सदर विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि “समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी या किसी को प्रत्याशी बनाएगी, इसका निर्णय पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।”

जब उनसे अब्बास अंसारी परिवार की भूमिका पर सवाल किया गया, तो उन्होंने दोहराया कि उम्मीदवार चयन का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा।

वहीं, ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “राजभर अब बौखलाए हुए हैं। घोसी लोकसभा उपचुनाव में जनता ने उन्हें उनकी हैसियत दिखा दी है। उनका कोई स्वतंत्र जनाधार नहीं बचा है।”

भाजपा पर हमला बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि “भाजपा सरकार करणी सेना जैसे संगठनों को बढ़ावा देकर सामाजिक माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही है।”

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई स्थानीय नेता, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 + three =