मेन रोड से सटी हुई दुकान तथा दुकानों के सामने खड़े  वाहन। खरीदारी करने वालों के कारण बाजारों में परेशानी हो रही है आने जाने वाले वाहनों को

0
71

राहुल नगर/कादीपुर तहसील के अंतर्गत  मुडिला बाजार के अंतर्गत  ऐसा देखा जाता है। कि पक्की सड़क से सटी हुई दुकान तथा दुकानों पर खरीदारी करने वालों का वाहन सड़क पर खड़े हुए रहते हैं। आने जाने वाले वाहन जिनको परेशानी हो रही है। तब जब एक दूसरे को पास देना पड़ता है। तथा आने जाने वाले यात्री अधिक से अधिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कभी-कभी ऐसे में दुर्घटनाएं भी हो जाती है। लोगों का कहना है। की सड़क की सीमा के अंतर्गत दुकान न लगाए,तथा अगर यह दुकान सीमा के पार होती तो दुर्घटनाएं होने की कोई संभावना नहीं बनती जबकि यह मार्केट तहसील के नजदीक है। और बाजार में ही पुलिस चौकी भी है। फिर भी इस पर शासन प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है इसलिए दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं।

वीके अग्निहोत्री
पत्रकार अखंड नगर राहुल नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − eight =