गाजीपुर। मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत रामपुर जीवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। रामपुर जीवन के काली मंदिर पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्म उत्सव में भक्ति और आस्था का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया और श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की तथा आधी रात को जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया। इसका आयोजन अध्यक्ष जितेंद्र राजभर, उपाध्यक्ष विनोद राजभर, कोषाध्यक्ष लालजी राजभर, सहायक मनोज, प्रमोद, नंदलाल, प्रेमराज, गोविंद राम, नारायण, बालेश्वर, सूरजसूरत, संजय, शिवकुमार, राकेश, बाबूलाल राजभर वह समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर वह अपना-अपना सहयोग देकर किया।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In