मेडिकल कॉलेज में चलाया गया ‘एक जंग नशे के विरुद्ध’ के तहत हस्ताक्षर अभियान, छात्रों को दिलाई शपथ

0
76

जौनपुर- प्रधानमंत्री के 2047 तक नशामुक्त भारत करने के संकल्प एवं उत्र प्रदेश के मुख्य मंत्री के प्रदेश के समस्त उच्च शिक्षण संस्थाओं में युवाओं को नशे से मुक्त करते हुए राष्ट्रीय के विकास में योगदान करने के पथ पर अग्रसर करने के दृढ़ निश्चय को साकार करते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर एवं उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर ‘मिशन ड्रग फ्री कैंपस एंड सोसायटी’ अभियान के तहत शुक्रवार को उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय प्रांगण में अस्पताल में आए रोगियों, उनके परिवारजनों, कर्मचारियों एवं मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को नशा मुक्त अभियान से जोड़ते हुए हस्ताक्षर अभियान एवं विश्वविद्यालय के छात्र उद्देश्य सिंह द्वारा ‘Say not to Drugs’ हेतु शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ शिव कुमार एवं डॉ. ए०ए० जाफरी द्वारा छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि नशा स्वयं के साथ साथ समाज के लिए भी हानिकारक है।
उक्त अवसर पर अभियान के समन्वयक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने रोगियों, कर्मचारियों एवं छात्रों को इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, तथा स्वयं केक्साथ ही साथ समाज को भी इस अभियान में जोड़ने हेतु आग्रह किया। मनोचिकित्सक डॉ विनोद कुमार वर्मा ने नशे के कारण एवं बचाव पर लोगों को जागरूक किया । इस अवसर पर डॉ रुचिरा शेट्टी, डॉ रिचा गुप्ता, डॉ आंचल सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ उमेश सरोज , डॉ अपूर्व झा, डॉ सीबीएस पटेल, आदित्य जायसवाल, अंजू, रश्मि, प्रिया, सोनाली, कृष्णा, भूमिका, कृति, इशिता, अनिकेत, सत्यप्रकाश समेत करीब 400 से अधिक रोगियों, उनके परिवारजन, कर्मचारी, मेडिकल स्टाफ, और छात्र उपस्थित रहे।

In