समाजसेवी बोधा जयसवाल द्वारा सरजू पार्क में अनशन जारी हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

0
127

गाजीपुर/गाजीपुर जिले के सरजू पार्क में समाजसेवी बोधा जायसवाल द्वारा आशा जयसवाल की हत्या को लेकर अनशन धरना जारी है। आपको बताते चलें कि 6 जून 2021 को मधुर तरंग होटल के मालिक के बड़े लड़के आशुतोष जायसवाल की पत्नी आशा जयसवाल की हत्या फांसी लगाकर कर दी गई जिसमें आशा जैसवाल के भाई ने सदर कोतवाली में एफ आई आर दर्ज करवाया एफ आई आर में धारा 302, 498a के तहत कार्रवाई कर सदर कोतवाल द्वारा आशुतोष जायसवाल को गिरफ्तार किया गया और आशुतोष जायसवाल को जेल भेज दिया गया लेकिन नामजद चार अभियुक्तों में अभी बाकी अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं यह कहना आशा जयसवाल मृतक के भाई बबलू जायसवाल का है बबलू जायसवाल ने बताया की हमारे पास सारे प्रमाण मौजूद हैं जिसमें मधुर तरंग होटल के मालिक उदय प्रताप जायसवाल ने अपने परिवार के साथ मिलकर मेरे बहन की फांसी लगाकर हत्या कर दी जिसके कारण हम लोग परेशान हैं, और न्याय दिलाने के लिए धरना अनशन पर बैठे हैं बब्लू जैसवाल का आरोप है कि हम लोगों का शासन प्रशासन नहीं सुन रहा है वही बोधा जायसवाल ने कहा की सदर कोतवाल आकर हमें धमकी देते हैं कि तुम अपना धरना समाप्त करो नहीं तो तुम्हें हम केस में फंसाकर जेल भेज देंगे धरना स्थल पर मौजूद बबलू जायसवाल, बोधा जयसवाल ,जायसवाल महासभा के युवा मंच गाजीपुर के जिला अध्यक्ष संजीत जयसवाल ,अनिल जायसवाल , जिला उपाध्यक्ष सत्यदेव जयसवाल ,अंकित जयसवाल ,मीडिया प्रभारी बबलू जायसवाल ,मृतक का भाई ,उजाला जयसवाल , उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों का कहना है कि, जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है ,तब तक हम लोगों का धरना अनशन अनवरत चलता रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट. के मास न्यूज गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिव लोचन

In