सुल्तानपुर – थाना अखंड नगर अंतर्गत मार्केट अखंड नगर मे एसपी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के संयोजक प्रज्वल सिंह उनके सहयोगी शुभम सिंह आज पुलवामा में 40 जवानो की शहादत में टीवीएस एजेंसी अखंड नगर से मार्केट होते हुए बजरंग चौक तक वहां से रिटर्न फ्लैग मार्च करते हुए शहीदों के अमर रहे नारों के साथ फ्लैग मार्च थाना अखंड नगर तक किए इस दौरान भारत माता जिंदाबाद के नारों के साथ शहीदों को याद करते हुए जिन बच्चों ने नौजवानों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर देश के इन सपूतों को नमन करते हुए। देशवासियों को यह संदेश देने की भी कोशिश की कि सबसे पहले हमारा देश है। इसकी रक्षा के लिए जिन सपूतों ने अपने जानो की बाजी दी है ।उन्हें कोर्ट कोर्ट नमन , इस कार्यक्रम में जिन नौजवान छात्र छात्राओं ने भाग लिया उनके नाम दृष्टि उपाध्याय, सुप्रिया दुबे ,आंचल मिश्रा आर्यन दुबे ,हर्षित मिश्रा ,ओ कार, शालू पाल, अंबुज साहू, शिवानी पांडे ,शिवा पांडे तमाम बच्चों ने भाग लिए इस शहादत दिवस में अन्य लोगों ने भी भाग लिया।
के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर