सपा नेता ने मरीजों को फल वितरण कर स्व मुलायम सिंह यादव जी का मनाया जन्मदिन

0
230

टाण्डा(अम्बेडकर नगर) समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता व नगर पालिका परिषद टाण्डा के अध्यक्ष पद के सम्भावित सपा प्रत्याशी अब्दुल माबूद एडवोकेट ने अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन पर मरीजों को फल वितरण कर मनाया जन्मदिन ।
मंगलवार को सामाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन पर आगामी निकाय चुनाव नगरपालिका परिषद टाण्डा के प्रबल दावेदार सम्भावित सपा प्रत्याशी अब्दुल माबूद एडवोकेट ने सेवा भाव रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टाण्डा ,हिन्द हॉस्पिटल अलहदाद पुर, हेरा नर्सिंग होम ताज टाकीज, सागर हॉस्पिटल सिकन्दराबाद व अमन हॉस्पिटल मुबारकपुर में भर्ती मरीजो को अपने सहयोगियों के साथ फल वितरण कर व नेता जी को कोटिशः नमन करते हुए जन्मदिन मनाया। इस दौरान अशरफ हुसैन अंसारी एडवोकेट, हाजी नसीम खान, इसरार अहमद , मुशीर आलम अंसारी, शम्सुल कमर अंसारी , मोहम्मद खालिद मियाँ अंसारी, फैज़ान अंसारी, सलमान, शमशाद, ज़ीशान कुरैशी, मोक़ीम अंसारी, मोहम्मद आसिफ अंसारी, अंकित यादव,रज़ि अहमद, मोहम्मद आज़म, आदि साथी मौजूद रहे।

In