दिल्ली में डॉक्टर थॉमस जो कि एन यू सी एफ के नेशनल चेयरमैन है और डॉक्टर संतोष स्वाइन जोकि एन यू सी एफ के नेशनल वर्किंग चेयरमैन और मानव सेवा संगठन के डायरेक्टर हैं जिन की अध्यक्षता में नेशनल माइनॉरिटी कमीशन दिल्ली में श्रीमती नैंसी बार्लो जोकि दिल्ली माइनॉरिटी कमिशन की मेंबर हैं उन्होंने एक सभा को संबोधित किया और एक अवार्नेस प्रोग्राम को आयोजित किया जिसमें काफी ईसाई समुदाय के लोगों ने भाग लिया और नैंसी बार्लो जी के द्वारा उन्हें एडवाइजरी कमिटी का मेंबर भी बनाया गया जिसमें पास्टर महेश मार्बल, पास्टर सौरभ, पास्टर विक्टर मसीह, पास्टर लुकस और अनेक पास्टर्स को शामिल किया गया
In