अचानक दीवार ढहने से एक ही परिवार के  दो लोगों की गई जान

0
282

 

 

 

जौनपुर –

दीवार ढहने से पिता पुत्री की हुई मौत मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि  सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बरैया गांव निवासी राजधारी गौतम पुत्र विक्रमजीत (40 वर्ष)अपने घर पर परिवार के साथ बच्चो की भूख मिटाने के लिए सब्जी काट रहा था व पुत्री दीपाली खाना बना रही थी और पास में छोटी बेटी चंचल(8 वर्ष) बैठी हुई थी कि अचानक कच्ची दीवार ऊपर ढहने से मौके पर मौजूद तीनों घायल हो गए l ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया , जिसमे राजधारी के सर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई तो वहीं दीपाली का इलाज के दौरान सुबह लगभग 3:00 बजे मृत्यु हो गई और छोटी बेटी चंचल का इलाज चल रहा है सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

इस दुर्घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है ।
मौके पर सी ओ एस .पी. उपाध्याय ने पीड़ित परिवार को राजस्व विभाग से मदद के लिए आश्वासन दिया और घटना की जानकारी ली ।

 

ब्यूरो रिपोर्ट, जौनपुर

 

In