सुल्तानपुर सदर विधायक ने ठंड से बचाव हेतु तहसील परिसर में बाटा कंबल

0
143

सुल्तानपुर /सदर परिसर में सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने रविवार को ठंड से बचने के लिए गरीबों असहाय लोगों को कंबल वितरित कर उनको सम्मानित किए ।कंबल पाकर वहां पर सभी लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली विशेषकर महिलाए कंबल पाकर भावुक दिखी लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने शासन स्तर से सभी की मदद करने का भरोसा दिया ।और शासन की उपलब्धियों को भी बताया है जयसिंहपुर विधायक ने सरकार के विशेषता को बताते हुए कहां की यह डबल इंजन की सरकार देश में किसी का चाहे वो किसी भी धर्म जाति या संप्रदाय का हो सबका सहयोग कर रही है। सबका विकास कर रही है ।इस कार्यक्रम में एसडीएम, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार , तथा तमाम आला अधिकारी के साथ कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर सुलतानपुर

In