पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान

0
51

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा बाजार में पुलिस चौकी फरिहा प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बाजार वासियों को फरिहा पुलिस बूथ पर जागरूकता के क्रम में कहे की मोटरसाइकिल पर किसी भी हाल में तीन सवारी की यात्रा ना करें.
हेलमेट अवश्य लगाएं.इससे आपकी जान बच सकती है.कई बार दुर्घटना होने पर हेलमेट ना होने के कारण जान चली गई है.
चार चक्का हो या ऑटो हो किसी भी हाल में ओवर लोडिंग ना करें. इससे दुर्घटना से बचेंगे .रेलवे क्रॉसिंग फरिहा पर जाम की समस्या को देखते हुए उन्होंने कहा कि, आते जाते समय बाएं तरफ से चलने का प्रयास करें .दाहिने तरफ जाने से ही जाम की समस्या उत्पन्न होती है.किसी भी हाल में रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर, पार करने की कोशिश ना करें. यह जानलेवा होता है .
गाड़ी चलाते समय ईयर फोन व मोबाइल का प्रयोग ना करें.यदि आवश्यकता हो तो गाड़ी खड़ी कर बात करें

In