पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में ली शुक्रवार परेड की सलामी, परेड का किया निरीक्षण

0
22

फिटनेस और अनुशासन पर विशेष बल, आरक्षियों को साफ वर्दी और टर्नआउट मेंटेन रखने के निर्देश

रिपोर्ट – हीरा मणि गौतम ब्यूरो चीफ , जौनपुर

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने परेड की सलामी ली और उपस्थित आरक्षियों की व्यवस्थित प्रस्तुति और अनुशासन का मूल्यांकन किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए सभी प्रशिक्षु आरक्षियों और पुलिसकर्मियों को दौड़ लगवाई और ड्रिल अभ्यास भी करवाया। उन्होंने बल के भीतर एकरूपता, अनुशासन और कार्यकुशलता बनाए रखने पर बल दिया।इस अवसर पर उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे स्वच्छ और सुसज्जित वर्दी पहनें तथा टर्नआउट को नियमानुसार बनाए रखें। परेड के माध्यम से जवानों की तैयारी, अनुशासन और अनुयायिता की प्रत्यक्ष रूप से समीक्षा की गई।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नियमित परेड और प्रशिक्षण से न केवल शारीरिक दक्षता बढ़ती है, बल्कि बल के भीतर एकजुटता और सजगता भी बनी रहती है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 1 =