एसएस कॉलेज आफ फार्मेसी व बाबा द्वारिका दास हरी महाविद्यालय के शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं ने मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि

0
171

जौनपुर (शाहगंज)-

समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश के कई बार रह चुके मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर एसएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी व बाबा द्वारिकादास हरी महाविद्यालय सारी जहांगीर पट्टी के उप प्रबंधक लव-कुश मौर्या ने पूर्व शिक्षक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए नेताजी को अद्वितीय राजनेता बताया। उप प्रबंधक ने कहा कि वह हर व्यक्ति से प्रेम करते थे और सब को सम्मान देते थे जिसके परिणाम स्वरूप विशाल जनसमूह उनको श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई में उमड़ पड़ा जो ऐतिहासिक है । दिनेश यादव( डी के भाई) ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री रहते हुए देश के वीरों के शहीद होने पर उनके पार्थिव शरीर को घर भिजवाने का सराहनीय कार्य किया जिससे उनके परिजन भी संतुष्टि महसूस करते हैं और सब की भावनाओं की कद्र किया। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण उन्होंने अपने कार्यकाल में लागू कराया। मौके पर योगेंद्र यादव ,योगेंद्र प्रताप यादव, कुंवर सिंह यादव ,रामपाल मौर्य , स्नेहा यादव ,दिनेश यादव, रमेश यादव, संतोष वर्मा एवं समस्त शिक्षक तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

In