शिक्षक पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने को लेकर शिक्षक गण धरना देने पहुंचे डीएम ऑफिस

0
86

सुल्तानपुर, कल दिनांक 05.09.2023 को शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री रामदेव पांडे इंटर कॉलेज सरैया मुस्तफाबाद सुल्तानपुर में कार्यरत अध्यापक सतीश मिश्रा द्वारा अतिरिक्त अवैध शुल्क लेने से मना करने पर प्रधानाचार्य और शिक्षक देवेंद्र प्रताप मिश्रा ने उनसे मारपीट की थी जिससे सतीश मिश्रा को गंभीर चोटे आए और वह किसी तरह से प्रधानाचार्य कक्ष से बाहर निकालकर विद्यालय परिसर की तरफ भागे उन्हें रोता हुआ और खून बहते हुए देखकर छात्रों में आक्रोश व्याप्त हो गया जिससे छात्र उत्तेजित होकर प्रधानाचार्य और शिक्षक देवेंद्र मिश्रा को मारने पीटने लगे, पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए सतीश मिश्रा पर FIR कर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई करने लगी, यह खबर माध्यमिक शिक्षा संघ पांडे गुट को लगी तो श्री अशोक कुमार सिंह अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट )अपने समर्थकों के साथ में जिलाधिकारी कार्यालय सुल्तानपुर पहुंचे, अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई करने में जुटी हुई है जो न्यायोचित नहीं है, और इसकी जांच शिक्षा विभाग और जिले के उच्च अधिकारी द्वारा निष्पक्ष रूप से करवाई जाए, सुल्तानपुर डीएम सुश्री जसजीत कौर ने आश्वासन दिया की निष्पक्ष रूप से कठोरता करवाई दोषियों के खिलाफ की जाएगी, उसके उपरांत पाण्डेय गुट के कार्यकर्ता वापस हुये ।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In