जलालपुर /अम्बेडकर नगर जलालपुर तहसील क्षेत्र के अम्बर पुर निवासी मोदयी ने आरोप लगाते हुए बताया कि जैनुद्दीन जो तहसील जलालपुर में वर्षों से गृह तहसील में नायब नाजिर पद पर कार्यरत हैं। जो रिस्ते में हमारा भतीजा लगता है। हमारी खतौनी की जमीन पर मकान नही बनाने दे रहा है। आये दिन जान से मारने की धमकी व गाली गलौज देता है। कुछ दिन पहले मारपीट भी किये थे। जबकि लेखपाल व कानून गो द्वारा जमीन की पैमाइश हुई थी और निशान देही लगा दी गयी थी। मकान में 1/3 का हिस्सा है। जैनुद्दीन अपने हिस्से की जमीन पर काबिज है। और हमारे हिस्से की जमीन को भी हड़पना चाह रहे हैं। हमारे हिस्से की जमीन में ट्रैक्टर व अन्य चीज रखकर कब्जा कर रहे हैं। जब मामले को पुलिस से शिकायत की जाती है तो SDM महोदय जलालपुर से थानाध्यक्ष को फ़ोन करवाकर दबाव बना देते हैं। कई वर्षों से तहसील व थाने का चक्कर लगा रहा हूँ पर कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है। जबकि लेखपाल की रिपोर्ट भी है। मैं गरीब परिवार से होने के नाते 10 एयर पट्टा मिला हुआ है। उसको भी लेना चाहते हैं। जबकि उनके घर मे लोग सरकारी नौकरी करते हैं। ट्रैक्टर है जमीन है। सब पेपर मेरे पक्ष में होने के बावजूद हमे हमारी ही जमीन में घर नही बनाने दे रहे हैं। जबकि सब लोगो के नाम अलग अलग खतौनी में नाम है। सबका हिस्सा पहले से बटा हुआ है।
तहसील जलालपुर नायब नाजिर जैनुद्दीन द्वारा किया जा रहा है प्रताड़ित पीड़ित ने लगाया आरोप
In