रानी की सराय थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी चोरों ने दो दर्जन से अधिक बकरी एवम् बकरे को चुरा ले गए

0
260

आजमगढ़

आजमगढ़ रविवार को बीती रात रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मलिक शाहपुर व कोटिला व मुरादाबाद व नरहरपुर गांव में से चोरों ने लगभग दो दर्जन से अधिक बकरी और बकरा चुरा ले गए चोर ग्राम मालिकशाहपुर रुस्तम पुत्र तुफेल ने रविवार को सुबह अपनी बकरी बकरा घर से बाहर निकलने गए तो देखा कि ना तो एक बकरी हैं ना तो बकरा जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रूपए हैं इसकी सूचना धीरे-धीरे ग्रामीणों में फैल गई और चर्चा का विषय बन गया वहां पर उपस्थित लोगों ने बताया की रानी की सराय थाना क्षेत्र के कई गांव में आज चोरियां हुई हैं और सभी के बकरा ही बकरी चोरी हुई हैं इस संबंध में रानी की सराय थाने पर लिखित तहरीर देकर मुकदमा लिखने की मांग कर दी गई है इस संबंध में थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि लिखित तहरीर मिली है जांच की जा रही है जांच करके मुकदमा लिख कर उचित कार्रवाई की जाएगी

In