गाजीपुर/जनपद के थाना भुड़कुड़ा अन्तर्गत घटारो से अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। आपको बताते चलें की अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रविन्द्र कुमार वर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा तारावती यादव के निर्देशन में, उ0नि0 बलवन्त यादव मय हमराह का0 कृष्णकान्त तिवारी, का0 अमरजीत कुमार व का0 संदीप यादव के द्वारा दिनांक 28.03.2023 को संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान हनुमान मन्दिर ग्राम घटारो आजगढ़ बार्डर के पास से अभियुक्त शिवप्रकाश सिंह उर्फ शिपू सिंह पुत्र झूरी सिंह निवासी ग्राम परसपुर पोस्ट बुढ़ानपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर प्राप्त हुआ, जो धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस द्वारा अभियुक्त को उसके द्वारा किये गये अपराध से अवगत कराकर हिरासत में लिया गया तथा थाना भुड़कुड़ा पर मु0अ0सं0 32/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही थाना भुड़कुड़ा पुलिस द्वारा की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, गाजीपुर