करण्डा/गाजीपुर जिला के थाना करण्डा पुलिस ने पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को किया गिरफतार। आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन में आज दिनांक 19.11.2022 को नारीपचदेवरा से चाड़ीपुर की तरफ आने वाले सड़क पर थाना करण्डा के मु0अ0सं0 223/22 धारा 363/504/376/120बी भा0द0वि0 व 5/6 एवं 17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक बनवासी पुत्र सुखई बनवासी निवासी ग्राम नारीपचदेवरा मटखन्ना मुसहारिया थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, चन्दन बनवासी पुत्र जमुना बनवासी निवासी ग्राम जयापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी, व पुष्पा पत्नी चन्दन बनवासी (पुत्री भोनू बनवासी) निवासी ग्राम जयापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी, हाल पता मायका ग्राम नारीपचदेवरा मटखन्ना मुसहारिया थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही थाना करण्डा द्वारा की जा रही है ।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर