गाजीपुर
जिले के जखनियां तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रायपुर देवकवा का मामला जहां पर प्रार्थिनी नीतू यादव पत्नी विजय यादव निवासी ने कहा कि मेरी पुरानी घरोही पर रास्ता बनाने का दबाव बनाया जा रहा है जिसमें हमने उप जिलाधिकारी जखनिया को एक प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने राजस्व निरीक्षक व थाना अध्यक्ष को मौके की जांच कर निस्तारण करने का आदेश दिए हैं। प्रार्थिनी का कहना है कि मेरे पति बाहर रहकर कमाते हैं मैं अपने बच्चों सहित घर पर रहकर जीवन यापन करती हूं। नीतू यादव का कहना है कि यह आबादी की जमीन है जहां पर मैं गोबर गोहरा का कार्य बहुत पहले से होता चला आ रहा है अचानक विपक्षीगढ अजय यादव पुत्र नखडु यादव व विनय पुत्र सचाऊ ने मेरा गोबर गोहरा फेंक दिया तथा अवैध रूप से अतिक्रमण कर रास्ते का निर्माण करना चाहते हैं। जबकि पूर्व से ही वहां पर किसी प्रकार का कोई रास्ता नहीं है। जब इस प्रकरण पर लेखपाल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मौके का हमने निरीक्षण किया है यह आबादी का मामला है पुरानी घरोही है जिसमें रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है जबकि यह रास्ता नहीं है यह रास्ता बनाना उचित नहीं है नीतू यादव पत्नी विजय यादव को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है।