गाजीपुर। प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम व जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति महाराज का जन्मोत्सव शुक्ल पक्ष की राधाष्टमी पर रविवार को विशिष्ठ महानुभाओं, श्रद्धालुओं व भक्तजनों की उपस्थिति में भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आये अतिविशिष्ट, विशिष्ठ अतिथियों, विशिष्ठ संत महात्माओं, बुद्धिजीवियों, प्रशासनिक अधिकारियों सहित हजारों की संख्या में उपस्थित शिष्य श्रद्धालुओं ने मठाधीश की चरणवन्दन कर आशिर्वाद लिया। हथियाराम मठ पर आयोजित इस कार्यक्रम में गुरु पूजन, स्वस्तिवाचन व मंगलाचरण के साथ धार्मिक अनुष्ठान किया गया व शिष्य-श्रद्धालु जनों ने गुरू पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। अहमदाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रमाशंकर दूबे ने गुरु महिमा का विस्तार से विवेचन करते हुए कहा, कि बिना गुरु ज्ञान प्राप्ति असंभव है। गुरु साक्षात ब्रह्म हैं, जो आध्यात्मिक चेतना जगाकर भक्तों को सही मार्ग दिखाते हैं। पीठाधीश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति ने कहा, कि जन्मोत्सव तो मात्र निमित्त है, श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान उनके जीवन का सौभाग्य है। उन्होंने कहा, कि सिद्धपीठ की कठोर परंपरा का 29 वर्षों से निर्वहन करते हुए सदैव मठ और श्रद्धालुओं व भक्तों के उत्थान में लग कर, उन्हें निखारने का प्रयास करता हूं। इसमें मैं कितना सफल हूं, यह आप भक्तजन देख सकते हैं। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय हथियाराम की छात्राओं द्वारा भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की गई। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आए संगीतज्ञों ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश दयाशंकर सिंह में हथियाराम से जौनपुर तक परिवहन निगम की बस का संचालन हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर परेश आनंद यति, देवराहा बाबा, डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी, काशी नरेश की पुत्री कृष्ण प्रिया और उनके पति, काशी राजघराने के राजपुरोहित झां, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, वाराणसी के पुलिस प्रमुख प्रमोद, कमिश्नर लिंकन, गाजीपुर के जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा सहित अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, डॉ. संतोष मिश्रा, डॉक्टर सानंद सिंह, शिवानंद सिंह झुन्ना के साथ ही साथ श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर महाप्रसाद ग्रहण किया।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर







