पुस्तक “रामचरितमानस मंथन के वैचारिक रत्न” का हुआ भव्य लोकार्पण

0
8

निजामाबाद/आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील अंतर्गत गोपालगंज बाजार के टहर किशुनदेवपुर ग्राम सभा में 15 सितंबर 2025 को स्वर्गीय रामविलास मौर्य जी की पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ उमाशंकर सिंह पूर्व कला संकाय प्रमुख पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की अध्यक्षता में तथा साहित्यकार लालबहादुर चौरसिया लाल के संचालन में एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ श्यामवृक्ष मौर्य द्वारा सृजित ग्रंथ “रामचरितमानस मंथन के वैचारिक रत्न” का लोकार्पण तथा सम्मान समारोह का कार्यक्रम संपन्न किया गया। सम्मान समारोह के अंतर्गत प्रोफेसर उपेंद्रनाथ त्रिपाठी जी को गोस्वामी तुलसीदास अलंकरण सम्मान 2025, श्री राम कुमार यादव पूर्व प्रधानाचार्य शाहपुर इंटर कॉलेज को संत पलटू दास साहब अलंकरण सम्मान 2025, डॉ अर्चना सिंह को योगेश्वर कृष्ण कर्मयोगी सम्मान 2025, श्री अशोक चौबे को योगेश्वर कृष्ण पितृ भक्ति सम्मान 2025, श्री विनोद मौर्य को योगेश्वर कृष्ण मातृ भक्ति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। साथ में वरिष्ठ नागरिक श्री राम विनय यादव जी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक वीरेंद्र भारती ने आए हुए लोगों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत करके सबका मन मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में डॉ श्यामवृक्ष मौर्य ने अपने पूज्य काका व माता जी को नमन करते हुए सबका सम्मान किया और काका स्वर्गीय रामविलास मौर्य के प्रति रचित कविता का पाठ किया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ जयराम यादव ने पुस्तक की भूरि भूरि सराहना की। युवा कवि महेंद्र मौर्य ने अपनी कविता प्रस्तुत की। आए हुए अतिथियों में योगेश्वर कृष्ण योग शिविर के सम्मानित सदस्यों के साथ-साथ श्री परमहंस सिंह , श्री विजय बहादुर चौबे, डॉ दुष्यंत कुमार त्रिपाठी, श्री हनुमान सिंह, श्री शत्रुघ्न दास, युवा नेता श्री मनीष यादव, श्री रामानंद यादव, श्री फौजदार सिंह, श्री शिवपाल मौर्य, श्री रणविजय मिश्र, श्री आशुतोष सिंह, डॉ रामकुमार मौर्य सहित सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ श्यामवृक्ष मौर्य जी ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty − 11 =