कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली के अंतर्गत बेदूपारा के पास खड़ी ट्रक में अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर जिसमें कार सवार बाल-बाल बचे। जो कि कार बनारस से लखनऊ की तरफ जा रही थी अर्टिका कार जिसका नम्बर UP 65 GR 3131 है और उस कार के पीछे डीपीआरओ लिखा हुआ था जबकि कार चालक ने कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। जिसमें अर्टिका कार के सामने का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है।
अशोक कुमार पत्रकार
कादीपुर सुलतानपुर
In