Mumbai:कोरोना की दूसरी लहर अब पूरी तरह से कमजोर हो गई है. देश में अब कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है. कोरोना के घटते संक्रमण और देश में तेजी से बढ़ते कोविड टीकाकरण के चलते तीसरी लहर की आशंका भी अब कम हो गई है. ऐसे में अब महाराष्ट्र की उद्धव सरकार जल्द ही राज्य में सिनेमाघर और थियेटरों को खोलने की घोषणा कर सकती है. इसके लिए कलाकार लगातार मांग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस बारे में महाराष्ट्र सरकार ने आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं और इस पर सरकार जल्द ही चर्चा करके कोई फैसला ले सकती है.
इसके साथ ही महाराष्ट्र में जिम, योगा सेंटर, सलून, पार्लर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई थी. मॉल भी आम आदमी के लिए खोले जा चुके हैं. दोनों डोज़ लेकर 14 दिन का समय बिता चुके लोग मॉल में जा सकते हैं. मॉल में इसके लिए कई तैयारियां भी की गई हैं.