फुलपुर (आज़मगढ़) – क्षेत्र के पवई ब्लॉक के अन्तर्गत सुम्माडीह तिराहे से सुलेमापुर तक मार्ग कि जितना भी नींन्दा कि जाय उतना कम है क्योंकि यहाँ पर सड़को पर रास्ते कम और गड्ढे ज्यादा है और अगर बात सरकार के वादे कि की जाए तो गडढा मुक्त भारत की योजनाओं पर सरकार विफल सी नजर आती दिख आती है । आपको बताते चले कि यहाँ के आस -पास कि जनता का कहना है की सरकार सिर्फ वादा करना जानती है उसे पूरा करना नही जानती , तो वही कुछ लोगों का कहना है कि इस सड़क पर जो इतना बड़ा – बड़ा गडढा है अगर हम लोग इसको बच बचाव कर के न आये जाये तो आए दिन रोज यहाँ पर दुर्घटना होती रहे । लेकिन जनता कितना भी बच बचाव कर के आये जाये लेकिन दुर्घटना किसी ना किसी दिन हो ही जाती है क्योंकि सड़क कि हालत बहुत ही ज्यादा खाराब हो चुकी है इस लिए दुर्घटना आये दिन होती ही रहती है । इसके जिम्मेदार केवल शासन प्रशासन है और कोई नहीं l
आजमगढ़ जिले के विकास खंण्ड पवई के अन्तर्गत सुम्माडीह तिराहे से सुलेमापुर तक मार्ग कि हालत बत से बत्तर है
In