गाजीपुर। जनपद के बिरनो थाना के गांव अरखपुर में बुधवार को देर शाम नवविवाहिता का शव कमरे में रस्सी के फंदे के सहारे पंखे के लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता था और आज हमारी बेटी को मारकर फंदे से लटका दिए हैं आत्महत्या का रूप देने के लिए। मृतिका के पिता ने पति, सास, ससुर के खिलाफ दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। पुलिस ने पति समेत सास, ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गाजीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी रामबचन चौहान की पुत्री चिंता देवी उम्र 24 वर्ष की शादी बीते 30 में 2023 को बिरनो थाना क्षेत्र के अरखपुर गांव निवासी लालजी चौहान उम्र 26 पुत्र गणेश चौहान के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी इस घटना की बात जानकारी देते हुए मृतका के पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष हमारी बेटी को दहेज में और अन्य सामान की मांग करते हुए हमेशा प्रताड़ित और मारपीट किया करते थे। इसके बाद आज हमको ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिल की हमारी बिटिया का मौत हो गया है हम सभी जब वहां पहुंचे तो हमारी बिटिया फंदे पर लटकी हुई थी। घटना के बाद मौके पर नायब तहसीलदार न्यायिक राहुल सिंह, और क्षेत्राधिकारी कासीमाबाद बलराम भी मौजुद रहे।इस संबंध में जानकारी देते हुए बिरनो थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मृतिका के पिता के द्वारा पति सास ससुर के खिलाफ़ दहेज के लिए हत्या किए जानें का आरोप लगाते हुए तहरीर प्राप्त हुई है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर